टाटा मोटर्स की कारें अगले महीने से 25000 रुपए तक महंगी होंगी

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

नई दिल्ली. टाटा मोटर्स अगले महीने की शुरुआत में कारों की कीमतों में 25000 रुपए तक का इजाफा करेगी। कंपनी ने शनिवार को यह जानकारी दी। उसका कहना है कि लागत बढ़ने और बाहरी आर्थिक वजहों से रेट बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

टोयोटा भी कर चुकी है अप्रैल से कीमतें बढ़ाने का ऐलान
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल की देश की 4 प्रमुख कंपनियों में शामिल है। कमर्शियल व्हीकल सेगमेंट में यह सबसे बड़ी कंपनी है। टाटा मोटर्स की गाड़ियों की मौजूदा कीमत 2.36 लाख रुपए से लेकर 18.37 लाख रुपए तक है। टाटा से पहले टोयोटा भी कुछ गाड़ियों की कीमत में अप्रैल से बढ़ोतरी का ऐलान कर चुकी है।

टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट), मयंक पारीक का कहना है कि आने वाले महीनों में हमें ग्रोथ बरकरार रहने की उम्मीद है। कंपनी के पोर्टफोलियो में टियागो, हेक्सा, टाइगर, नेक्सॉन और हैरियर जैसी गाड़ियां शामिल हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
tata motors cars to go expensive up to rs25000 from april 2019

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.