वाइस एडमिरल कर्मबीर सिंह होंगे 24वें नेवी चीफ, 31 मई को रिटायर हो रहे हैं सुनील लांबा

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

नई दिल्ली.वाइस एडमिरल कर्मबीर सिंह भारतीय नेवी के नए चीफ होंगे। वे मौजूदा एडमिरल सुनील लांबा की जगह लेंगे। लांबा 31 मई को रिटायर हो रहे हैं। नौसेना में सेवा के लिए एडमिरल सिंह को भारत के राष्ट्रपति द्वारा अति विशिष्ट सेवा मेडल भी मिल चुका है।


नौसेना को39 साल से सेवाएं दे रहे हैं एडमिरलसिंह
वाइस एडमिरल कर्मबीर सिंह ने 31 मई 2016 को वाइस चीफ नेवी का पदभार संभाला था। सिंह नेशनल डिफेंस अकेडमी, खडकवासला के छात्र रहे हैं। उन्होंने 1980 में नौसेना को ज्वाइन किया। 1982 में वे हेलिकॉप्टर पायलट बने। वे चेतक और कामोव हेलिकॉप्टर भी उड़ा चुके हैं। 39 साल के अपने करियर में वे इंडियन कोस्ट गार्ड शिप को कमांड कर चुके हैं। वे वेस्टर्न फ्लीट में फ्लीट ऑपरेशन के अफसर भी रह चुके हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Vice Admiral Karambir Singh appointed next chief of naval staff

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.