महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान आज, प्रत्याशियों के नाम की भी हो सकती है घोषणा
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
पटना. महागठबंधन में सीटों के बंटवारे को लेकर कई दिनों से चल रही खींचतान पर विराम लगने जा रहा है। राजद नेता तेजस्वी यादव शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर महागठबंधन में सीट शेयरिंग का ऐलान करेंगे। इस दौरान महागठबंधन में शामिल सभीपार्टियोंके नेता भी मौजूद रहेंगे।
सूत्रों के मुताबिक, बिहार की 40 सीटों में से 20 सीटों पर राजद, 9 सीटों पर कांग्रेस, 4 सीटों पर रालोसपा और 3 पर हिंदुस्तान आवाम मोर्चा अपना उम्मीदवार उतारेगी। एक सीट शरद यादव की पार्टी लोकतांत्रिक जनता दल और एक सीट भाकपा माले को दिए जाने की चर्चा है। राजद उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने बताया कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहले और दूसरे चरण के प्रत्याशियों का भी ऐलान हो सकता है।
तेजस्वी के ट्वीट से गरमाया था सियासी माहौल
16 मार्च को महागठबंधन में सीट शेयरिंग से पहले ही तेजस्वी के ट्वीट के बाद सियासी माहौल गरमा गया था। तेजस्वी के ट्वीट से कांग्रेस आलाकमान नाराज हो गया था। इसके बाद तेजस्वी दिल्ली गए और कांग्रेस नेताओं से बैठकर चर्चा की। बताया जा रहा है कि जब उपेंद्र कुशवाहा एनडीए छोड़कर महागठबंधन में आए थे तो राजद ने उन्हें 5 सीट का आश्वासन दिया था। इसी को लेकर महागठबंधन में पेंच फंसा था।
कांग्रेस का कहना थाकि राजद ने रालोसपा से सीट देने का वादा किया था तो वह उन्हें अपने कोटे से सीट दे। कांग्रेस 11 सीटों से कम पर चुनाव लड़ने पर राजी नहीं थी। इसको लेकर तेजस्वीने ट्वीट कर लिखा था- "अगर अबकी बार विपक्ष से कोई रणनीतिक चूक हुई तो फिर देश में आम चुनाव होंगे या नहीं, कोई नहीं जानता? अगर अपनी चंद सीटें बढ़ाने और सहयोगियों की घटाने के लिए अहंकार नहीं छोड़ा तो संविधान में आस्था रखने वाले न्यायप्रिय देशवासी माफ नहीं करेंगे।"
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं