122 साल पुराने गोदरेज घराने में विक्रोली की 1000 एकड़ जमीन को लेकर विवाद: रिपोर्ट्स
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
मुंबई. 122 साल पुराने कारोबारी घराने गोदरेज ग्रुप में जमीन को लेकर विवाद होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक समूह की कंपनी गोदरेज एंड बॉयसे में परिवार की 1,000 एकड़ जमीन के व्यावसायिक इस्तेमाल को लेकर मतभेद हैं। आदि गोदरेज और भाई नादिर गोदरेज, गोदरेज प्रॉपर्टीज कंपनी के जरिए जमीन को डेवलप करना चाहते हैं। लेकिन, चचेरे भाई जमशेद गोदरेज जमीन का कमर्शियल इस्तेमाल नहीं चाहते। रिपोर्ट्स के मुताबिक गोदरेज परिवार कानूनी और फाइनेंशियल फर्मों की मदद ले रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं