चंद्रबाबू के रिवर फ्रंट बंगले को भी गिराने की तैयारी, हफ्तेभर में खाली करने का नोटिस
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
अमरावती.आंध्र प्रदेश राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (सीआरडीए) ने कृष्णा नदी के किनारे स्थित बंगले को अवैध निर्माण बताते हुए नोटिस जारी किया है। इसे पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लीज पर ले रखा है और वे यहां पिछले तीन साल से रह रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि नियमों के हिसाब से नदी के आसपास 100 मीटर के दायरे में किसी तरह का निर्माण नहीं किया जा सकता है। दूसरी ओर, तेदेपा ने नोटिस को राजनीतिक दुर्भावना की कार्रवाई करार दिया है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं