आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया हैट अंब्रेला का वीडियो, इसे ड्रोन अंब्रेला से बेहतर बताया

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

गैजेट डेस्क. महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक नए इनोवेटिव अंब्रेला का ट्वीट किया है। उन्होंने लोगों के एक ऐसे अंब्रेला के बारे में बताया है जो कैप के जैसा है, लेकिन सिर के साथ कंधे को भी कवर कर लेता है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि अगर ड्रोन अंब्रेला का ब्लूटूथ काम करना बंद कर दे तब सिंपल, ट्रबल फ्री और फैशन फ्रेंडली हैट अंब्रेला काम आएगा। दरअसल उन्होंने दो दिन पहले एक ड्रोन अंब्रेला का भी ट्वीट किया था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
anand mahindra tweet innovative drone umbrella

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.