राजद एमएलसी से ढाई लाख रु. घूस लेते जीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर गिरफ्तार

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

पटना. यहां सीबीआई ने गुरुवार कोराजद एमएलसी से घूस लेतेजीएसटी असिस्टेंट कमिश्नर को गिरफ्तार किया है। असिस्टेंट कमिश्नर चंदन पांडेयएमएलसी सुबोध राय सेढाई लाख रु. घूस लेते रंगेहाथों पकड़ागया।

एमएलसी सुबोध राय ने बताया,''मेरी पत्नी फ्लोर मिल चलाती है और मैं उसकी देखरेख करता हूं। कुछ दिनों पहले असिस्टेंट कमिश्नर चंदन पांडेय फैक्ट्री गए थे। उन्होंनेपैसों की डिमांड की और दो-तीन दिनों का वक्त दिया। इस दौरान मैंने सीबीआई से संपर्क किया। सीबीआई की तरफ से मदद काभरोसा दिया गया।''

4 लाख में फिक्स हुई थी डील

सुबोध ने बताया कि चंदन पांडेय ने मुझसे 8 लाख रुपए की डिमांड की। चार लाख रुपए पर डील फाइनल हुई। पहली किस्त में ढाई लाख रुपए और बाद में एक लाख 50 हजार रुपए देने थे। गुरुवार को ढाई लाख रुपए लेकर मैं उनके पास पहुंचा और इससे पहले सीबीआई को इस बारे में सूचना दी। सीबीआई की टीम मौके पर पहुंचकर चंदन पांडेय को घूस लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। सुबोध ने सीबीआई को बातचीत की पूरी रिकॉर्डिंग दे दी है।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
सुबोध राय, राजद एमएलसी(फाइल)

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.