सेंट्रल जेल में पुलिस और कैदियों के बीच हिंसक झड़प, एक की मौत

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

लुधियाना. लुधियाना सेंट्रल जेल में गुरुवार को कैदियों और पुलिस के बीच हिंसकझड़प हो गई। इसमें एक की मौत हो गई।झड़प मेंएसीपी संदीप वडेरासमेत 17पुलिसकर्मी और15कैदियों के जख्मी हो गए।बताया जा रहा है कि 10 कैदियों ने जेल तोड़कर भागने की कोशिश की भी। इसमें से 5 को पुलिस ने पकड़ लिया, जबकि 5 कैदी फरार हो गए।

जेल में बुधवार रात एक कैदी की मौत के बाद से विवाद शुरू हुआ। गुरुवार सुबह तक यह विवाद बढ़ गया और कैदियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। कैदियों ने जेल परिसर में खड़ी पुलिस की गाड़ी को भी आग लगा दी।घटना की सूचना परडीसी और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।भारी पुलिस बलहालात पर काबू पाने की कोशिश में लगा है।जेल मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने एडीजीपी जेल रोहित चौधरी से पूरे घटनाक्रम की जानकारी मांगी है।

कैदी की मौत के बाद बदले हालात

जानकारी के मुताबिक, यहां सन्नी नाम केएक कैदी की बुधवार रात मौत हो गई। इस बारे में पुलिस सूत्रों की मानें तो सन्नी की तबियत खराब होने की वजह से उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। यहां से उसेपटियाला के रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।दूसरी ओर भड़के कैदियों का आरोप है कि सन्नी को पुलिस ने मारा है। रात में जैसी ही सन्नी की मौत का पता चला, जेल में बंद कैदी पुलिस पर हमलावर हो गए।

इसके बाद गुरुवार सुबह करीब 11 बजे कैदियों ने हाई सिक्यूरिटी जोन में पुलिस वालों पर हमला कर दिया।पुलिस को झगड़ा कर रहे लोगों को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए। फायरिंग में संदीप सूदकी मौत हो गई।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
टकराव में जख्मी पुलिसकर्मी।
collision between prisoners and police cops in Central Jail of Ludhiana
collision between prisoners and police cops in Central Jail of Ludhiana

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.