अफगानिस्तान ने पाक के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, शाह और नइब क्रीज पर

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

खेल डेस्क. वर्ल्ड कप के 36वें मुकाबले में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के खिलाफ टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान के ओपनर्स रहमत शाह और गुलबदीन नइब क्रीज पर हैं। इससे पहले अफगान टीम में अंतिम एकादश में एक बदलाव किया। दौलत जादरान की जगहहामिद हसन को टीम में शामिल किया। वहीं, पाकिस्तान ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया।

दोनों टीमें
पाकिस्तान :सरफराज अहमद (पाकिस्तान), इमाम उल हक, फख्र जमां, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हारिस सोहैल, इमाद वसीम, शादाब खान, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर, शाहीन अफरीदी।

अफगानिस्तान :गुलबदीन नइब (कप्तान), रहमत शाह, हसमतउल्लाह शाहिदी, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, समिउल्लाह शिनवारी, नजीबउल्लाहज जादरान, इकरम अली खिल (विकेटकीपर), राशिद खान, हामिद हसन, मुजीब उर रहमान।

वर्ल्ड कप इतिहास में दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने

पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीम पहली बार वर्ल्ड कप में एक-दूसरे के खिलाफ खेल रही। पाक ने इस टूर्नामेंट में अब तक 7 मुकाबले खेले। उसे 3 में जीत और 3 में हार मिली। एक मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने के लिए उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा। इससे उसके 9 अंक हो जाएंगे। दूसरी ओरअफगानिस्तान की टीम पहले ही सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी है।

पाकिस्तान v/s अफगानिस्तान हेड टू हेड

कौन जीता जीत का अंतर मैदान साल
पाकिस्तान 7 विकेट शारजाह 2012
पाकिस्तान 72 रन फातुल्लाह 2014
पाकिस्तान 3 विकेट अबुधाबी 2018


आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
पाकिस्तान क्रिकेट टीम।
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.