मोदी सत्ता में वापसी के बाद आज पहली बार रेडियो कार्यक्रम में अपने विचार रखेंगे

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

नई दिल्ली.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एनडीए की सत्ता में वापसी के बाद रविवार को पहली बार देशवासियों के मन की बात करेंगे। मोदी ने पिछले दिनों ट्विटर पर रेडियो कार्यक्रम दोबारा शुरू करने के लिए सुझाव भी मांगे थे। प्रधानमंत्री ने पहले कार्यकाल की आखिरी मन की बात फरवरी में की थी। इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत से वापसी की उम्मीद जताई थी।

गृह मंत्री अमित शाह भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली के ककरोला स्टेडियम में मन की बात सुनेंगे। लोकसभा चुनाव में बहुमत से वापसी के बाद भाजपा मोदी के कार्यक्रम को और ज्यादा लोकप्रिय बनाना चाहती है। पार्टी ने अपनी सभी ईकाइयों को मन की बात के लिए अच्छे रेडियो सेट और जरूरी सुविधाएं जुटाने के निर्देश दिए हैं।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
PM Modi Mann Ki Baat resume updates

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.