विश्वविद्यालय के तीन प्रोफेसरों ने दो दिन में 1.5 लाख का चाय-नाश्ता किया, 99 कप चाय पी गए
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
नागपुर. नागपुर विश्वविद्यालय में तीन प्रोफेसरों ने दो दिन में1.5 लाख का चाय-नाश्ता कर लिया।विश्वविद्यालय में बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक के दौरान यह चौंकाने वाला मामला सामने आया है।बिल के मुताबिक, दो दिन में प्रोफेसरों नेनाश्ते के अलावा 99 कप चाय और 25 कप कॉफी पी।
बैठक का यहबिल पास कराने के लिएविश्वविद्यालय के वित्त-लेखा विभाग के पास भेजा गया। विभाग ने राशि को देखते हुए इसे पास करने से इनकार कर दिया। बिल कोवीसीएसपी काने के पास भेज दिया। वीसी ने नाराजगी जताते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही,बोर्ड ऑफ स्टडीजको बिल वापस करते हुए स्पष्टीकरण मांगा।
मई में हुई थी बैठक
वीसी के मुताबिक,बोर्ड ऑफ स्टडीज की बैठक पिछले महीने (मई) में विश्वविद्यालय में हुई थी। इसमें पाठ्यक्रम और शैक्षिकसत्र को लेकर चर्चा की गई थी। बैठक में बोर्ड के सदस्यों के लिए विश्वविद्यालय की तरफ से चाय-नाश्ते का प्रबंध किया गया था।
जानकारी के मुताबिक, विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर सेबोर्ड ऑफ स्टडीज से पूछा गया है यदि उनके हिसाब से यह बिल सही है तो वे साबित करें कि दो दिन में तीन लोग 99 चाय और 25 कॉफी कैसे पी गए?
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं