अमरनाथ के लिए पहला जत्था रवाना, केंद्रीय मंत्री बोले- अगले साल से यात्रा में सुरक्षा की जरूरत नहीं होगी
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
श्रीनगर. अमरनाथ यात्रा के लिए रविवार सुबह श्रद्धालुओं का पहला जत्था रवाना हो गया। जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल के सलाहकार केके शर्मा ने जत्थे को हरी झंडी दिखाई। शर्मा के मुताबिक, यात्रा के लिए सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य में आतंकवाद खत्म होने की कगार पर है। उम्मीद है2020 में अमरनाथ यात्रा के लिए सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत नहीं होगी।
शर्मा ने कहा, ''आज (रविवार) सुबह यात्रियों को हरी झंडी दिखाकर अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया। यात्रा के लिए पिछले साल की तरह ही सुरक्षा व्यवस्था की गई। सरकार की तरफ से मैंने खुद पहलगाम और बालटाल जाकर सभी व्यवस्थाएं देखीं। जम्मू और कश्मीर के बीच रास्ते में यात्रियों के लिए सभी जरूरी इंतजाम किए गए हैं।''
'सुरक्षा व्यवस्था से स्थानीय नागरिकों को तकलीफ नहीं'
उन्होंने कहा, ''सरकार की सुरक्षा व्यवस्था से किसी भी स्थानीय नागरिक को दिक्कत नहीं हुई। उम्मीद है कि स्थानीय लोग और राजनीतिक पार्टियां भी श्रद्धालुओं की अमरनाथ यात्रा में सहयोग करेंगे। कई अन्य संस्थाओं ने भी सहयोग के लिए अपनी रुचि दिखाई है।''
आतंक के खिलाफ अभियान अंतिम दौर में
इससे पहले शनिवार को जीतेंद्र सिंह ने कहा, ''जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान अंतिम दौर में है। राज्य में आतंकवाद खात्मे की कगार पर है। उम्मीद है कि अगले साल 2020 में अमरनाथ यात्रा के लिए किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।''
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं