एक देश एक कार्ड लागू करने के लिए राज्यों के पास 30 जून 2020 तक का वक्त: पासवान
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
नई दिल्ली.मोदी सरकार ने एक देश एक कार्ड लागू करने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को अगले साल 30 जून तक का वक्त दिया है। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने शनिवार को कहा कि योजना शुरू होने के बाद कार्ड से देशभर में किसी भी पब्लिक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम (पीडीएस) दुकान से राशन खरीदा जा सकेगा। योजना का ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा, जो दूसरे राज्यों में नौकरी करते हैं। सरकार नेकाम में तेजी लाने के लिए राज्यों को पत्र लिखा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं