छुट्टियां खत्म होते ही अयोध्या और राफेल जैसे अहम मुद्दों पर सुनवाई शुरू होगी

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

नई दिल्ली. छह हफ्तों की छुट्टियों के बाद सुप्रीम कोर्ट 1 जुलाई को फिर खुलने जा रहा है। इस दौरान शीर्ष अदालत अयोध्या और राफेल जैसे अहम और संवेदनशील मुद्दों पर सुनवाई करेगा। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ राफेल मामले में 'चौकीदार चोर है' टिप्पणी को लेकर चल रहे मामले पर भी सुनवाई करनी है।

सुप्रीम कोर्ट चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता में 31 जजों के साथ एक जुलाई से अपना काम शुरू करेगा। माना जा रहा है कि राफेल मामले में दोबारा सुनवाई के मामले में भी अदालत जल्दफैसला सुना सकती है।

शीर्ष अदालत ने 14 दिसंबर, 2018 को राफेल विमानों की खरीद को चुनौती देने वाली सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया था। पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी और प्रशांत भूषण ने इस फैसले की समीक्षा के लिए याचिका दायर की।

'चौकीदार चोर है' पर माफी मांग चुके हैं राहुल

इसके अलावा तीन जजों की बेंच भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की राहुल गांधी के खिलाफ अवमानना याचिका पर सुनवाई करेगी। राहुल ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए 'चौकीदार चोर है'नारे का इस्तेमाल किया था। हालांकि, कोर्ट की फटकार के बाद राहुल ने इसके लिए माफी भी मांग ली थी।

अयोध्या विवाद: सहमति से मसले को हल करने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बनाया था पैनल

राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि मालिकाना हक मामले में बंद कमरे में हुई सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं। शीर्ष अदालत के पूर्व जस्टिस एफ. एम. कलीफुल्ला की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय पैनल ने मामले को आपसी सहमति से हल करने के लिए सुनवाई की थी। इस पैनल में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर और वरिष्ठ वकील श्रीराम पांचू भी शामिल हैं। चीफ जस्टिस गोगोई की अध्यक्षता वाली 5 सदस्यीय बेंच ने पैनल को 15 अगस्त तक का वक्त दिया है।

सुप्रीम कोर्ट में इलाहाबाद कोर्ट के 2010 के उस फैसले के खिलाफ 14 याचिकाएं लगाई गई हैं, जिसमें अदालत ने 2.77 एकड़ की विवादित जमीन को सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और राम लला में तीन बराबर भागों में बांटने को था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Ayodhya, Rafale | Supreme Court to hear, decide sensitive cases like Ayodhya Ram Mandir, Rafale on reopening

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.