तीसरे सत्र में गर्मजोशी से मिले मोदी-ट्रम्प, इवांका ने कहा- दोनों नेताओं में अहम चर्चा हुई

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

ओसाका. जापान के ओसाका में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान शनिवार को तीसरे सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प एक-दूसरे से गर्मजोशी के साथ मिलते दिखे। मोदी ने ट्रम्प को चीयरअप भी किया। इसका एक वीडियो न्यूज एजेंसी के द्वारा शेयर भी किया गया। इस बीच व्हाइट हाउस की एडवाइजर और डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका ट्रम्प ने बताया कि मोदी और ट्रम्प के बीच हुई मुलाकात फायदेमंद रही। इवांका ने भारत को अहम सहयोगी बताया।

इवांका ने कहा-जी20 समिट में प्रधानमंत्री मोदी और प्रधानमंत्री आबे की राष्ट्रपति ट्रम्प के साथ अलग-अलग मुलाकातें हुईं। इनमें 5जी तकनीक से लेकर सुरक्षा प्रावधानों तक कई मुद्दों पर बात हुई। भारत और अमेरिका अहम सहयोगी हैं।

Modi

इससे पहले शुक्रवार को मोदी और ट्रम्प के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई। इस मौक पर ट्रम्प ने मोदी को लोकसभा चुनाव में मिली जीत की बधाई भी दी। उन्होंने कहा- मैं आपको सुनिश्चित करता हूं कि हम बहुत अच्छे दोस्त बनेंगे। हम कभी भी इतने करीब नहीं रहे। आपको वाकई चुनाव में बड़ी जीत मिली। आपने शानदार काम किया। हम साथ मिलकर काम करेंगे।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
G20 in Osaka: Ivanka Trump says, 'Productive discussion' with 'critical ally'

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.