कुर्दिस्तान में सूखा पड़ने से रिजर्वायर में पानी कम हुआ, 3400 पुराने महल के अवशेष सामने आए
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
बगदाद. इराक के कुर्दिस्तान इलाके में सूखे के कारण रिजर्वायर में पानी का लेवल कम होने से 3400 साल पुराने महल के अवशेष सामने आए हैं। बताया जाता है कि यह महल मित्तानी साम्राज्य के समय का है। यह खोज टिगरिस (दजला) नदी के तट पर मोसुल बांध में पानी कम होने के कारण संभव हो सकी।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं