आगरा एक्सप्रेस-वे पर बस ट्रक से टकराई; बच्ची समेत 5 यात्रियों की मौत, 40 जख्मी
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
आगरा.उत्तर प्रदेश के लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार सुबह बस और ट्रक में टक्कर हो गई। हादसे मेंपांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से जख्मी हैं। मृतकों में7 साल की बच्ची भी शामिल है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया है।
जानकारी के मुताबिक, बस बिहार से राजस्थान के जयपुर जा रही थी। तड़के करीब 5 बजेफतेहाबाद के नगला लोहिया के पास अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि टक्कर के बाद उसके परखच्चे उड़ गए।
बस में सवार मजदूर थे, मृतकों की शिनाख्त नहीं
पुलिस को शक है कि बस ड्राइवर को झपकी आने से हादसा हुआ है। बस में सवार यात्री ज्यादातर यात्रीमजदूर थे, जो बिहार के अलग-अलग जिलों से जयपुर जा रहे थे। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। पिछले 8 दिनों में एक्सप्रेस-वे पर यहतीसरा हादसा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं