मोदी से मिले ट्रम्प, कहा- हम अच्छे दोस्त हैं, आगे मिलकर काम करते रहेंगे

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

ओसाका.जापान के शहर ओसाका में दो दिवसीय जी-20 समिट शुरू हो चुकी है। शुक्रवार सुबह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के बीच समिट के इतर त्रिपक्षीय बैठक हुई। इसके बाद ट्रम्प और मोदी के बीच द्विपक्षीय बातचीत भी हुई। इस मौके पर ट्रम्प ने मोदी से कहा कि हम लोग काफी अच्छे दोस्त हो गए हैं। हमारे देशों में इससे पहले कभी इतनी नजदीकी नहीं हुई। मैं यह बात पूरे भरोसे से कह सकता हूं। हम लोग कई क्षेत्रों में खासकर मिलिट्री के क्षेत्र में मिलकर काम करेंगे। आज हम लोग कारोबार के मुद्दे पर भी बात कर रहे हैं।"

इससे पहले मोदी ने कहा, ''अपने नए कार्यकाल की शुरुआत में ही मुझे आपसे मुलाकात करने का मौका मिला। मैं समझता हूं कि खुशी की बात है। मैं आपका हृदय से आभार व्यक्त करना चाहता हूं, क्योंकि भारत के विशाल लोकतंत्र और भारी बहुमत के साथ जनता ने हमें मेंडेट दिया है। स्थायी सरकार के लिए मतदान किया है। इसके फौरन बाद आपने मुझे टेलिफोन करके बधाई दी। विदेश मंत्री माइक पोम्पियो खुद एक शानदार पत्र लेकर आए। यानी भारत के प्रति आपका जो नाता है। भारत के प्रति जो प्यार है, जो आपने अभियक्त किया। इसके लिए मैं आपका आभारी हूं। पोम्पियो से भारत में कई विषयों पर चर्चा हुई।''



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
G20 Summit in Osaka news and updates Modi at bilateral meeting with Donald Trump
G20 Summit in Osaka news and updates Modi at bilateral meeting with Donald Trump
G20 Summit in Osaka news and updates Modi at bilateral meeting with Donald Trump
G20 Summit in Osaka news and updates Modi at bilateral meeting with Donald Trump

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.