डकैत जगन का सरेंडर घर की जगह जंगल में दिखाया, ताकि 20 पुलिसकर्मी गैलेंट्री पा सकें

आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:

जयपुर (हर्ष खटाना).डकैत जगन गुर्जर काे घर की जगह जंगलों में सरेंडर करवाने की रिपोर्ट देकर धौलपुर पुलिस ने डिपार्टमेंट से 20 पुलिसकर्मी और अफसरों काे गैलेंट्री का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। एसपी अजय सिंह ने पुलिसकर्मियों के नाम की सिफारिश आईजी भरतपुर के पास भेजी है। उधर, जगन काे सरेंडर कराने में हर जगह साथ रहे गुर्जर समाज के लाेगाें ने पुलिस पर सवाल खड़े किए हैं। पूर्व विधायकभैंराेसिंह गुर्जर ने कहा कि पुलिस ने वाहवाही के लिए सरेंडर की झूठी कहानी गढ़ी। इससे लोगों का पुलिस से भरोसा उठ जाएगा।

जगन गुर्जरने 28 जून को धौलपुर में सरेंडर किया था। इस दौरान उसके घर पर परमाल सिंह गुर्जर, सीओभरतपुर ग्रामीण, एडवाेकेट अतर सिंह, समाजसेवी रामनिवास गुर्जर, सब इंस्पेक्टर बिसम्बर सिंह सहित कई लाेग माैजूद रहे। लेकिन, पुलिस ने इनमें से किसी भी व्यक्ति का जिक्र तक नहीं किया। इन लाेगाें ने दाे दिन तक बीहड़ों में रहकर रातें गुजारीं और जगन काे सरेंडर के लिए मनाया। मगर पुलिस ने जो थ्योरी सुनाई, उसमें इनकी भूमिका को लेकर कुछ नहीं कहा गया है।

आखिर क्या हैसरेंडर की असली कहानी

एडवोकेट अतर सिंह ने कहा, ''हम अपनी जान पर खेलकर जगन काे सरेंडर कराने के लिए धाैलपुर गए थे। हमारे समाज के साथियाें के साथ बीहड़ों में दिन-रात गुजारे। पुलिस काे पल-पल की सूचना दी और जगन काे सरेंडर करने के लिए राजी करते रहे। हमारे सामने जगन ने घर से सरेंडर किया।'' दूसरी ओर,पूर्व विधायकभैंराेसिंह गुर्जर ने कहा कि मेरी टीम ने जगन काे घर से शांतिपूर्वक सरेंडर कराया, लेकिन पुलिस ने क्रेडिट लेने के लिए झूठी कहानी सुना दी। इस वर्किंग से लाेगाें का पुलिस से विश्वास उठ रहा है। अब गैलेंट्री हुआताे गलत हाेगा। अब डीजीपी काे पत्र लिखकर मामले की सच्चाई बता रहा हूं।

पुलिस की थ्योरी पर चश्मदीदों के 5 सवाल

1. यह सरेंडर थाना क्षेत्र बसई डांग में हुआहै जबकि पुलिस ने बताया कि बाड़ी सदर में सरेंडर कराया गया।
2.पुलिस ने 9 टीमें बताईं जबकि माैके पर एसपी सहित तीन गाड़ियां और 15 पुलिसकर्मियाें के समक्ष जगन ने एसपी के सामने सरेंडर किया।
3.सरेंडर जगन के गांव भवूतीपुरा में हुआजबकि पुलिस ने अपनी थ्योरी में मुगलपुरा के जंगलाें में दर्शाया।
4. सबके सामने पुलिसकर्मी संताेष गुुर्जर कमरे से बंदूक लेकर आया था, जगन ताे सिर्फ तैयार हाेकर एसपी संग गाड़ी बैठकर चल दिया।
5. सरेंडर से पहले दाे पुलिसकर्मी जगन के घर के बाहर चाय की चुस्कियां ले रहे थे, जबकि जगन घर के अंदर तैयार हाे रहा था।



आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
जगन गुर्जर (बीच में) के साथ पुलिसकर्मी संतोष और भंवरसिंह।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.