बच्चों और अभिभावकों के पढ़ने की आदत सुधारने के लिए दूध के पैकेट पर लिखी जा रही कहानियां
आदित्या लोक, स्पेशल करोस्पोंडेंट:
लाइफस्टाइल डेस्क. यूरोप के स्लोवेनियामें दूध के पैकेट पर कहानियां छापी जा रही हैं। इसका लक्ष्य गिरती साक्षरता दर को बढ़ाने के साथ बच्चों को किताबे पढ़ने के लिए प्रेरित करनाऔर उनमें सकारात्मक विचारों को बढ़ावा देना है। दरअसल ये वह कहानियांहैं, जिन्हें माता-पिता बच्चों को सोने से पहले सुनाते हैं। इस पहल की शुरुआत यूरोप की मार्केटिंग एजेंसी फ्यूचरा डीडीबी ल्यूबल्याना और रिटेलर कंपनी स्पार स्लोवेनिया ने मिलकर की है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
कोई टिप्पणी नहीं