चंद्रपुर में ट्रक-वैन की भिड़ंत में 11 की मौत, 2 की हालत नाजुक

https://ift.tt/2QiG1zu

नागपुर. महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में शनिवार रात करीब साढ़े नौ बजेहुए सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई। दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसाकोरपना-वानी रोड पर हुआ। यहां सामने से आ रहे ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी। मृतकों में सभी वैन सवार हैं।

चंद्रपुर एसपी महेश्वर रेड्डी ने बताया कि 10 लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। एक व्यक्ति ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों मेंसात महिलाएं, वैन ड्राइवर, तीन साल की एक बच्ची और दो अन्य लोगशामिल हैं। हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
हादसे के बाद वैन पूरी तरह डैमेज हो गई।
Maruti van rider killed in truck collision in Maharashtra's Chandrapur
Maruti van rider killed in truck collision in Maharashtra's Chandrapur

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.