डेबिट से लेकर क्रेडिट कार्ड तक... 30 कार्ड का डाटा इसमें हो जाता है स्टोर, फिर कार्ड की तरह कहीं भी कर सकते हैं यूज; फोन से होता है लॉक, चोरी करने पर कर सकते हैं ट्रैक

https://ift.tt/2KZdnxu

गैजेट डेस्क। आप कई सारे डेबिट, क्रेडिट, गिफ्ट या मेंबरशिप कार्ड पॉकेट में रखते हैं, लेकिन इनके गुम होने या चोरी होने की टेंशन भी रहती है, तब आपके लिए Fuze कार्ड एक ऑप्शन बन सकता है। दरअसल, ये ऐसा इलेक्ट्रॉनिक कार्ड है जिसमें आप एक साथ 30 कार्ड का डाटा स्टोर कर सकते हैं। ये कार्ड ATM, POS के साथ सभी तरह के डिवाइस पर काम करता है।

ऐसे करता है काम

ये इलेक्ट्रॉनिक कार्ड है, जिसका साइज किसी भी डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जितना है। साथ ही, इसमें रिचार्जेबल इन-बिल्ट बैटरी और EMV चिप के साथ ब्लूटूथ फीचर्स भी दिया है। इस कार्ड के लिए कंपनी ने eCARD MANAGER ऐप भी डिजाइन किया है, जो ब्लूटूथ की मदद से कार्ड से कनेक्ट होता है। इसमें सिर्फ आपको अपने डेबिट, क्रेडिट, गिफ्ट या मेंबरशिप कार्ड का नंबर डालना होता है। जो इसे सेव कर लेता है। आपको कार्ड का पिन नंबर डालने की जरूरत नहीं होती। जब आप इस कार्ड का यूज करते हैं तब फोन की मदद से आप इसमें स्टोर जिस कार्ड का यूज करना चाहते हैं, उसे सिलेक्ट करके पेमेंट कर सकते हैं।

सेफ्टी का रखा पूरा ध्यान

इस कार्ड को यूएस की गवर्नमेंट एजेंसी FCC के साथ ISO सर्टिफिकेट भी दिया गया है। खास बात है कि इस कार्ड को आप ऐप की मदद से लॉक कर सकते हैं। यानी कभी ये कार्ड गुम हो जाए या फिर किसी दूसरे के हाथ लग जाए तो वो इसका यूज नहीं कर पाएगा। इसके साथ, इसमें लोकेशन ट्रैकर भी दिया है। यानी कार्ड जहां भी होगा आप इसके पास आसानी से पहुंच जाएंगे।

Fuze कार्ड के अन्य फीचर्स

> इसमें 1.1 इंच का ई-पेपर डिस्प्ले दिया है।
> इसमें रिमोट वाइप टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है।
> इसमें बैटरी 30 दिन का बैकअप देती है। कंपनी इसके साथ पोर्टेबल बैटरी भी देती है।
> कार्ड में पावर, होल्ड और मल्टी नाम के स्विच भी दिए हैं।
> ये iOS और एंड्रॉइड दोनों तरह के प्लेटफॉर्म पर काम करता है।

Fuze कार्ड की कीमत

Fuze कार्ड दी ऑनलाइन प्राइस करीब 9000 रुपए है। इस कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.fuzecard.com से खरीदा जा सकता है। इंडिया में शिपिंग का चार्ज और टैक्स अलग से देना होगा। कंपनी 5 दिन में इसकी डिलिवरी करने का दावा करती है। कंपनी कार्ड के साथ एक कार्ड रीडर, ई-चार्जर और कार्ड स्लीव देती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fuze Card Bluetooth Credit Card For Your Whole Wallet in One Card

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.