सर्जिकल स्ट्राइक जरूरी थी लेकिन इसे बढ़ा-चढ़ाकर बताया गया: रिटा. ले. जनरल हुड्डा

https://ift.tt/2EjTFMr

चंडीगढ़. रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुड्डा ने कहा है कि सर्जिकल स्ट्राइक को ज्यादा ही बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया। ऐसा करने की कोई जरूरत नहीं थी। भारत ने 28-29 सितंबर 2016 की दरमियानी रात सीमा पारकर पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर आतंकियों के लॉन्च पैड तबाह किए थे।

  1. हुड्डा ने कहा- मुझे लगता है कि सर्जिकल स्ट्राइक को कुछ ज्यादा ही तवज्जो दी गई। मिलिट्री ऑपरेशन जरूरी था और इसलिए हमने उसे अंजाम दिया। अब इसका कितना राजनीतिकरण हुआ, यह सही है या गलत, इसे राजनेताओं से पूछा जाना चाहिए।

  2. हुड्डा के मुताबिक- "जिस तरह से चीजें नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर हो रही हैं, उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि हमें अप्रत्याशित तरीके से जवाब देना चाहिए जब तक कि पाकिस्तान तनाव को कम करने और घुसपैठ को रोकने के लिए कुछ नहीं करता।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      surgical strike overhyped and politicised says retired Lt Gen DS Hooda, who
      surgical strike overhyped and politicised says retired Lt Gen DS Hooda, who

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.