16 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में रुस्तम, पैडमैन जैसी फिल्मों की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा गिरफ्तार

https://ift.tt/2E6l7fQ

मुंबई. फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा को मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शनिवार को गिरफ्तार किया। प्रेरणा पर 16 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। प्रेरणा क्रि अर्ज एंटरटेनमेंट प्रोड्क्शन हाउस से जुड़ी हैं। यह प्रोडक्शन हाउस रुस्तम, टॉयलेट, पैडमैन और परी जैसी फिल्में प्रोड्यूस कर चुका है।

अर्जुन कपूर के खिलाफ भी एफआईआर

फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर वासु भगनानी ने प्रेरणा और क्रि अर्ज के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। भगनानी का आरोप था की फिल्म फन्ने खान में बतौर डिस्ट्रीब्यूटर उन्हें सही क्रेडिट नहीं दिया गया, जो एग्रीमेंट के खिलाफ है। भगनानी ने प्रेरणा के अलावा प्रतिमा अरोड़ा और अर्जुन कपूर के खिलाफ मुंबई के आर्थिक अपराध शाखा में एफआईआर दर्ज कराई थी।

बॉम्बे हाईकोर्ट में दाखिल की थी भगनानी ने याचिका

भगनानी ने बॉम्बे हाईकोर्ट मेंयाचिका दायर की। उन्होंने कहाथा कि पुलिस उनकी शिकायत को गंभीरता से नहीं ले रही है, जिसके बाद कोर्ट ने मुंबई पुलिस कमिश्नर को नोटिस भेजा था। भगनानी ने मांग की थी कि कोर्ट मुंबई पुलिस कमिश्नर और आर्थिक अपराध शाखा के संयुक्त पुलिस कमिश्नर को इस मामले में एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Producer Prerna Arora arrested for alleged fraud amounting to Rs 16 crore

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.