प्री-वेडिंग सेरेमनी से पहले अंबानी परिवार ने बच्चों-दिव्यांगों को खाना खिलाया
उदयपुर.मुकेश और नीता अंबानी की बेटी ईशा की प्री वेडिंग सेरेमनी 8 और 9 दिसंबर को होनी है। समारोह में शामिल होने के लिए मेहमानों के आने का दौर जारी है। अंबानी परिवार उदयपुर में 7 से 10 दिसंबर दिन तक 'अन्न सेवा' का कार्यक्रम कर रहा है। इसमें 5100 लोगों को दिन में तीन बार भोजन कराया जाएगा। इन लोगों में ज्यादातर दिव्यांग शामिल होंगे। शुक्रवार को भी एनजीओ नारायण सेवा संस्थान में मुकेश, नीता, ईशा, उनके होने वाले पति आनंद पीरामल, उनके पिता अजय और माता स्वाति पीरामल अन्न सेवा में मौजूद रहे।
शिवसेना अध्यक्ष भी पहुंचे
ईशा अंबानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी में शामिल होने के लिए शिवसेना अध्यक्षउद्धव ठाकरे शुक्रवार कोउदयपुर पहुंचे। उनके साथ पत्नी रश्मि और बेटे आदित्य भी आए। इनके अलावाफिल्म डायरेक्टरविधुविनोदचोपड़ा भी पत्नी अनुपमा के साथ पहुंचे।
गुरुवार को ईशा के मंगेतर आनंदपिता अजय पीरामल और मां स्वाति के साथ उदयपुर पहुंचे। इससे पहले अनिल अंबानी पत्नी टीना और मां कोकिला बेन के साथ पहुंचे। ईशा के पितामुकेश और नीता अंबानी बुधवार को ही यहां आ चुके हैं। वे गुरुवार को नाथद्वारा श्रीनाथजी मंदिर गए थे।
स्वदेश बाजार में दिखीं लोक कलाएं
प्री-वेडिंग कार्यक्रमों में स्वदेश बाजार प्रदर्शनी भी रखी गई है। इसमें देश के विभिन्न हिस्सों से 108 लोककलाओं का प्रदर्शन किया जा रहा है। प्रदर्शनी में भारतीय और विदेश मेहमान शामिल होंगे। इस प्रदर्शनी का मकसद लोक कलाओं को आगे बढ़ाना है। इसे कई सालों से रिलायंस फाउंडेशन भी सहयोग दे रही है। प्रदर्शनी में शुक्रवार को मुकेश, नीता, उनकी बेटी ईशा, उनके मंगेतर आनंद और बेटे अनंत अंबानी भी पहुंचे।
समारोह में मोदी के आने की उम्मीद
प्री-वेडिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन पत्नी हिलेरी क्लिंटन के साथशनिवार को आएंगे। इनके अलावा विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ीं1800 हस्तियांसमारोह में शामिल होंगी। उद्योगपति रतन टाटा, कुमार मंगलम बिड़ला, गौतम अडानी और अमिताभ बच्चन परिवार के साथ 9 दिसंबर को समारोह में शामिल होंगे। महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस, राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे, उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी समारोह में शामिल होंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं