घर में छिपा था19 फीट का कोबरा, देखकर दंग रह गए घर के लोग, रेस्क्यू कर मुश्किल से पकड़ा

https://ift.tt/2QgaLkO

नेशनल डेस्क। ओडिशा के मयूभंज जिले के एक जंगल में एक शख्स के घर में 19 फीट का कोबरा मिला। घर के मालिक ने जब झुककर देखा तो उसके होश उड़ गए। बालीपाल गांव के रूहिया सिंह जब घर के अंदर बेड पर लेटे थे तो उनको नीचे छिपा हुआ सांप दिखाई दिया। गांव के लोगों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से मदद मांगी। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कड़ी मुश्किल के बाद इसे पकड़ा। चश्मदीद का कहना था कि वो घर में कोबरा को देखकर दंग रह गया।

चश्मदीद ने बताया
अपनी जिंदगी में इतना बड़ा कोबरा नहीं देखा है। उसको पकड़कर और सिम्लीपाल नेशनल पार्क में छोड़ गया है। गांव के लोग इकट्ठा हुए और सरपंच को बुलाया गया. गांव के लोगों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट से मदद मांगी। रेस्क्यू टीम भी इस बड़े से कोबरा को पकड़ नहीं पा रही थी। ANI से बात करते हुए कृष्णाचंद्रा गच्चायत ने इस बात का खुलासा किया। कृष्णाचंद्रा ने कहा- हम उसे पकड़ नहीं पा रहे थे. ऐसे में गांव के लोगों ने उसे मारने का फैसला लिया। जिसके लिए वो तैयार भी हो चुके थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Watch: 19-feet cobra rescued from house in Mayurbhanj

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.