ममता डरी हुई हैं; उन्हें जितना जोर लगाना है लगाएं, मैं तीनों यात्राएं करूंगा- शाह
नई दिल्ली. भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने बंगाल में रथयात्रा निकालने की इजाजत न मिलने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ममता रथ यात्रा सेडरी हुई हैं। उन्होंने पंचायत चुनावों में लोकतंत्र की हत्या की। ममता को जितना जोर लगाना है लगा लें, मैं अपनी तीनों यात्राएं करूंगा।
भाजपा अध्यक्ष शाह की यात्रा 7 दिसंबर से कूच बिहार से शुरू होने वाली थी। यह बंगाल के 24 जिलों से गुजरने वाली थी। कलकत्ता हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के विरोध के बाद अमित शाह की रथ यात्रा निकालने के लिए भाजपा को अनुमति देने से इनकार कर दिया था।
अमित शाह ने कहा, ''बंगाल में हमारे कार्यक्रमों से कौमी एकता को कोई खतरा नहीं है। मैंने और मोदीजी ने कई रैलियां और दौरे किए। हमारे वहां जाने से एक भी दंगा नहीं हुआ। वहां के अधिकारी सरकार को खुश करने के लिए तुष्टिकरण के रवैये से काम करते हैं।''
उन्होंने कहा, ''रथ यात्रा और दुर्गा विसर्जन में रोड़े डालना बंगाल सरकार की परंपरा रही है। यहां महिलाओं पर अत्याचार की स्थिति देश में सबसे दयनीय है। मानव तस्करी के कई गिरोह पकड़े गए। शिक्षा के क्षेत्र में बंगाल में डोनेशन राज चल रहा है। भाजपा के कार्यकर्ता इस तरह के दमन से नहीं डरते हैं।''
भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि उनकी पार्टी2019 के चुनाव में बंगाल में जीत दर्ज करेगी। मैं रथ यात्रा के लिए बंगाल जाऊंगा। हम ममता बनर्जी के सामने सरेंडर नहीं करेंगे। उनकी ईंट से ईंट बजाएंगे।
भाजपा ने बुधवार को हाईकोर्ट में याचिका दायर कहा था कि पुलिस और राज्य प्रशासन रथ यात्रा निकालने की पार्टी की अर्जियों पर कोई जवाब नहीं दे रहा है। लिहाजा, कोर्ट इस मामले में निर्देश जारी करे।
इस पर राज्य सरकार ने हाईकोर्ट से कहा कि भाजपा की प्रस्तावित रथ यात्रा से बंगाल के जिलों में साम्प्रदायिक तनाव फैल सकता है। वहीं, भाजपा ने जस्टिस तपव्रत चक्रवर्ती की बेंच से कहा था कि हम शांतिपूर्ण यात्राएं निकालेंगे।
हाईकोर्ट ने गुरुवार को सुनवाई करते हुए कहा कि हम उन 24 जिलों से मिलने वाली रिपोर्ट पर गौर करेंगे जहां से यह रथ यात्रा निकाली जानी है। हाईकोर्ट ने इस पर पूछा कि अगर कोई अप्रिय घटना होती है तो उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा?
इस पर भाजपा की तरफ से पेश वकील अनिंद्य मित्रा ने कहा कि पार्टी शांतिपूर्ण यात्रा निकालेगी लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की है।
भाजपा की योजना थी कि शाह की रथ यात्रा के जरिए 40 दिन में 294 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया जाए। इस यात्रा में तीन एसी बसें होंगी। शुक्रवार को कूच बिहार से, रविवार को काकद्वीप से और 14 दिसंबर को तारापीठ से इन्हें रवाना किए जाने की योजना थी।
कोई टिप्पणी नहीं