सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तयैबा के पाकिस्तानी कमांडर समेत तीन आतंकी मार गिराए
श्रीनगर. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में रविवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए। इनमें लश्कर-ए-तयैबा का पाकिस्तानी कमांडर भी शामिल है। सुरक्षाबलों को आतंकियों के शहर के बाहर मुजगुंडइलाके में छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद शनिवार शाम से ही ऑपरेशन शुरू कर दिया था।
18 घंटे तक चला सेना का ऑपरेशन
रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। इसमें एक मिलिट्री जवान, एक सीआरपीएफ जवान और तीन पुलिसकर्मियों समेत 7 जवान घायल हो गए। हालांकि, 18 घंटे तक चले ऑपरेशन में सेना ने स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया।
गोलीबारी में इलाके की इमारतें क्षतिग्रस्त
फायरिंग के दौरान आतंकियों के लगातार जगह बदलने की वजह से आसपास के इलाके के चार घर भी तबाह हुए हैं। आतंकियों के मारे जाने के बाद प्रदर्शकारियों ने की भीड़ ने सुरक्षाबलों पर पथराव किया। फिलहाल श्रीनगर में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं