राम मंदिर : फारूक के बयान पर जदयू नेता पवन वर्मा ने कहा- हिंदुओं को उपदेश न दें

https://ift.tt/2GhwYtY

नई दिल्ली. जनता दल यूनाइटेड (जदयू) नेता पवन वर्मा ने राम मंदिर पर दिए गए फारूक अब्दुल्ला के बयान का जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला हिंदुओं को इस तरह उपदेश नहीं दे सकते। राम मंदिर आस्था का प्रश्न है और इस पर इसी आधार पर सोचा जा सकता है। अब्दुल्ला ने कहा था कि अगर जब भगवान लोगों के दिलों में हैं तो मंदिर क्यों बनाना चाहिए?

  1. न्यूज एजेंसी के मुताबिक वर्मा ने कहा, ''मिस्टर अब्दुल्ला को पुरजोर तरीके से सलाह देता हूं कि वे हिंदुओं को उपदेश न दें। उन्होंने (अब्दुल्ला) ने कहा था कि भगवान लोगों के दिलों में हैं तो मंदिर क्यों बनाना चाहिए? यह बात सब पर लागू होती है।''

  2. वर्मा ने कहा कि सबसे पहले उन्होंने दूसरे मुद्दों को नजरअंदाज करके राम के लिए मंदिर की अपनी मंशा को समझाया है। यह देश को परेशान करने वाला है। उनका कहना है कि राम के लिए मंदिर की जरूरत नहीं है।

  3. वर्मा ने कहा, ''पहले तो उन्होंने कहा कि दूसरे अहम मुद्दों की अनदेखी करके राम मंदिर को तूल दिया जा रहा है। फिर कहा कि राम के रहने के लिए मंदिर बनाने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसा कहने वाले फारूक होते कौन हैं? यह कोई इसमें और उसमें से चुननेवाली बात नहीं है।''

  4. वर्मा ने यह भी कहा कि सरकारों को विकास के कामों को प्राथमिकता देनी चाहिए, लेकिन इसके लिए आस्था से समझौता करने की जरूरत नहीं है। किसी भी देश में आस्था और विकास के सवाल को एक-दूसरे के विरोध में नहीं देखा जाता। इन दोनों के बीच का संतुलन सही होना ही चाहिए।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Ayodhya Ram Mandir: Jdu Leader Pavan Verma Lashes Out Farooq Abdullah

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.