तय लिमिट से ज्यादा तेजी से विमान उतारने पर एयर इंडिया ने 2 पायलटों को हटाया
नई दिल्ली. एयर इंडिया ने असामान्य तरीके(तय लिमिट से ज्यादा तेजी) से उड़ान को उतारने पर अपने दो पायलटों को नौकरी से हटा दिया है। 20 अक्टूबर कोहॉन्गकॉन्ग एयरपोर्ट पर विमान कोतय रूट से अलग उतारने परग्राउंड प्रॉक्सीमिटी चेतावनी भी जारी हुई थी।
हांगकांग ट्रांसपोर्ट और हाउसिंग ब्यूरो (टीएचब्यू) ने घटना पर एक सीरियस एक्सिडेंट बुलेटिन भी जारी किया। एयर इंडिया के एक अफसर ने बताया कि दोनों पायलट को घटना के तुरंत बाद ही विमान उड़ाने की ड्यूटी से हटा दिया गया था और तुरंत जांच के आदेश भी दे दिए थे।
एयर इंडिया के बोइंग 787 ने दिल्ली से हॉन्गकॉन्ग के लिए उड़ान भरी थी। विमान सुबह 6.14 बजे हॉन्गकॉन्ग एयरपोर्ट पर उतरा था। इसमें 197 यात्री और 10 क्रू मेंबर सवार थे। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही ऑटोमैटिक टर्मिनल सूचना सर्विस ने लैंडिग सिस्टम को लेकर चेतावनी जारी की थी।
कोई टिप्पणी नहीं