मप्र के अजय ने डेब्यू में बनाए 267 रन, फर्स्ट क्लास क्रिकेट के 123 साल में सबसे बड़ा स्कोर

https://ift.tt/2QkE0Db

देवास/इंदौर.मध्य प्रदेश के अजय रोहेरा ने शनिवार को अपने रणजी डेब्यू में नाबाद 267 रन बनाए। ये 84 साल के रणजी इतिहास में डेब्यू मैच खेल रहे किसी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। 1895 से शुरू हुए फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में भी ये सबसे बड़ा इंडिविजुअलस्कोर है। अजय ने यह उपलब्धि हैदराबाद के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान हासिल की। 345 गेंद की अपनी इस पारी में उन्होंने 21 चौके और 5 छक्के लगाए। यश दुबे ने भी 139 रनों की नाबाद पारी खेली। दोनों ने 284 रनों की नाबाद साझेदारी की। मध्यप्रदेश ने अपनी पारी 4 विकेट पर 562 रन के स्कोर पर घोषित कर दी। इससे पहले हैदराबाद की पहली पारी सिर्फ 124 रन पर सिमट गई थी।

  1. अपनी उपलब्धि पर अजय ने कहा,"मैं मैच को लेकर बिल्कुल नर्वस नहीं था। वैसे ही मैदान में उतरा था, जैसे क्लब के लिए खेलने जाता हूं। दिमाग में बिल्कुल यह बात नहीं आने दी कि यह मेरा डेब्यू मैच है। सबसे अच्छा पल वह था, जब मैंने अपना शतक पूरा किया।'

  2. देवास डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण रघुवंशीने बताया कि अजय के पिता राजकुमाररोहेरा कीदेवास में ही उज्जैन रोड पर आइसक्रीमकी फैक्ट्री है।जबकि मांहाउस वाइफहैं। अजय की एक बहन भी है। रघुवंशी ने बताया कि अजय के जीवन काटर्निंग प्वांइट सागर में स्टेट लेवल मैच का सेमीफाइनल था। इस मैच की दोनों पारियों में अजय नेशतक लगाया। इसके बाद वह लगातार रन बनाता रहा। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी मेंउसने मप्र की कमान संभाली।

  3. अजय से पहले डेब्यू मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड मुंबई के अमोल मुजुमदार के नाम था। मुजुमदार ने 1994 में हरियाणा के खिलाफ डेब्यू करते हुए 260 रनों की पारी खेली थी। मुजुमदार से पहले डेब्यू में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड गुंडप्पा विश्वनाथ के नाम था। मैसूर की ओर से खेलते हुए विश्वनाथ ने 1967 में आंध्र प्रदेश के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में 230 रनों की पारी खेली थी।

  4. रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में अजय से पहले 6 बल्लेबाज दोहरा शतक लगा चुके हैं। पिछले सत्र में पंजाब के अभिषेक शर्मा ने डेब्यू मैच में 202 रनों की पारी खेली थी। मध्यप्रदेश के लिए डेब्यू मैच में शतक लगाने वाले अजय दूसरे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले अंशुमन पांडे ने 1995-96 के रणजी सत्र में दोहरा शतक (209) लगाया था।

    बल्लेबाज टीम रन साल
    अजय रोहेरा मध्यप्रदेश 267* 2018-19
    अमोल मुजुमदार मुंबई 260 1993-94
    गुंडप्पा विश्वनाथ मैसूर 230 1967-68
    जीवनजोत सिंह पंजाब 213 2012-13
    अंशुमन पांडे मध्यप्रदेश 209 1995-96
    अभिषेक गुप्ता पंजाब 202 2017-18
    मनप्रीत जुनेजा गुजरात 201 2011-12
  5. अजय का ये स्कोर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू मैच में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। दुनिया भर में अब तक सिर्फ 18 खिलाड़ी ही डेब्यू मैच में दोहरा शतक बना सके हैं। ऑस्ट्रेलिया के नॉर्मन क्लावे डेब्यू मैच में दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी थे। उन्होंने 1914-15 में न्यू साउथ वेल्स की ओर से खेलते हुए क्वींसलैंड के खिलाफ 207 रनों की पारी खेली थी।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      दोहरा शतक लगाने के बाद अजय।
      ranji trophy ajay created record of maximum runs in debut innings
      ranji trophy ajay created record of maximum runs in debut innings
      ranji trophy ajay created record of maximum runs in debut innings
      ranji trophy ajay created record of maximum runs in debut innings
      ranji trophy ajay created record of maximum runs in debut innings

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.