बिना थमे, बिना रुके आम पिता की तरह बेटी की शादी में जुटे हैं मुकेश अंबानी

https://ift.tt/2SA5XTV

उदयपुर (मनोज कुमार पुरोहित). देश के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी बेटी के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के लिए 5 दिसंबर की रात 1.30 बजे पत्नी नीता के साथ उदयपुर पहुंचे थे। जब लोग गहरी नींद में होते हैं उसवक्त एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए दोनों के चेहरों परताजगी और संतोष नजर आरहा था। इस भव्य समारोह की तैयारियों मुकेश एक आम पिता की तरह बिना थके-बिना रुके हर चीज खुद चेक कर रहे हैं।

मुकेश ने 6 दिसंबरको कार्यक्रमों कीहर व्यवस्था देखी। उसी दिन दोपहर डेढ़ बजे दिल्ली जाकर विशिष्ट मेहमानों से मिले और रात को 9.30 बजे लौट आए। 7 दिसंबर को नारायण सेवा संस्थान में दिव्यांगों बच्चों के बीच पहुंचे तो भावुक दिखे। वे हाथ जोड़कर बच्चों के बीच जाकर उनकी मनुहार कर रहे। पत्नी के साथ खाना परोसते जब छोटे बच्चों के पास पहुंचे तो कह रहे थे वापस आ रहा हूं मिठाई खत्म कर देना।

कई मंदिरों में गए न्योता देने

मुकेश अंबानीछह महीने से बेटी की तैयारी में जुटे हैं। वे परिवारवालों के साथडेढ़ महीने से देशभर के मंदिरों में जाकर न्यौता देकर आए। वैंकटेश्वर, तिरुपति बालाजी, तिरुमाता, गुरुववयुर, जगन्नाथ पुरी, सिद्धिविनायक, बद्रीनाथ, केदारनाथ, कामाख्या देवी, सोमनाथ औरनाथद्वारा जा चुके हैं।

बेटे की सगाई के वक्त हो गए थे भावुक
आकाश-श्लोका की सगाई में मुकेश ईशा के साथ डांस करते हुए भावुक हो गए थे। इस गाने के बाेल थे कि उंगली पकड़कर तूने चलना सिखाया था, दहलीज ऊंची है, ये पार करादे। बाबा मैं तेरी मल्लिका, टुकड़ा हूं दिल का एक बार फिर दहलीज पार करा दे।


इसलिए रखा बेटी का नाम ईशा

ईशा-आकाश जुड़वा हैं। जब उनका जन्म हुआ तो मुकेश अंबानी मां के साथ अमेरिका जा रहे थे। जब उनका प्लेन पहाड़ों के ऊपर से उड़ रहा था तब उन्हें ये खुशखबरी मिली थी, इसलिए बेटे का नाम आकाश और बेटी का ईशा रखा। ईशा का अर्थ है पहाड़ों की देवी।

टैक्सियों की तरह आ-जा रहेचार्टर प्लेन

इस शादी मेंसाधन और व्यवस्थाओं की कोईकमी नहीं है। दर्जनों इवेंट कंपनियों के सैकड़ों कर्मचारी हैं और दुनियाभर का साज-सज्जा का सामान। बड़े होटलों में भव्य सेट तैयार किए गए हैं, दुनियाभर का खाना है। मेहमानों को टैक्सियों की तरह चार्टर ला ले जा रहे हैं। शनिवार को जब हिलेरी क्लिंटन पहुंचीं तो एयरपोर्ट पर उन्हें लेने के लिए कारों का पूरा काफिला पहुुंंचा।अंबानी दंपती ने उनका भावभरा स्वागत किया तो हिलेरी ने दिल पर हाथ रख आभार जताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Anil Ambani Conjoined daughter's marriage as common man

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.