जानना जरुरी है
News
पाक ने सीजफायर उल्लंघन किया; फायरिंग में दो जवान शहीद, एक जख्मी
जम्मू. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा और राजौरी में पाकिस्तान सैनिकों ने गुरुवार को सीजफायर उल्लंघन किया। दो अलग-अलग जगहों पर हुई फायरिंग में दो जवान शहीद हो गए। एक जवान जख्मी बताया जा रहा है। उधर, उड़ी सेक्टर में भी पाक सैनिकों द्वारा फायरिंग की गई।
बीएसएफ के मुताबिक, शाम करीब राजौरी के सुंदरबन सेक्टर में 4.30 बजे पाक की ओर से फायरिंग की गई। इसमें दो जवान जख्मी हुए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां परनजीत विश्वास शहीद हो गए। वहीं, कुपवाड़ा के माछिल सेक्टर में पाक की ओर से की गई फायरिंग में एक जवान शहीद हो गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं