23 देश घूम चुके हैं चाय का स्टॉल चलाने वाले दंपती, आनंद महिंद्रा ने की थी तारीफ
तिरुवनंतपुरम. कोच्चि के रहने वाले विजयन और उनकी पत्नी की उम्र 70 साल से ज्यादा है। पिछले 56 साल से दोनों यहां एक चाय का स्टॉल चलाते हैं। हालांकि, इनकी दुकान पर आने वाले बहुत कम लोगों को मालूम है कि यह जोड़ा 23 से ज्यादा देश घूम चुका है।
हाल ही में महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने ने एक ट्वीट कर इस दंपती के बारे में दुनिया को बताया है। महिंद्रा ने कहा, "यह दंपती भले ही दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट- फोर्ब्स में शामिल न हों। लेकिन यह उनकी असल संपत्ति जीवन के प्रति उनका नजरिया है।" उन्होंने आगे लिखा, "अगली बार जब भी मैं शहर जाऊंगा तब मैं उनके यहां चाय और उनके दौरों की याद के बारे में जानना चाहूंगा।"
विजयन और उनकी पत्नी अब तक सिंगापुर, अर्जेंटीना, पेरू, ब्राजील और स्विट्जरलैंड जा चुके हैं। आनंद महिंद्रा के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर जोड़े की काफी चर्चा हो रही है।
स्थानीय मीडिया से बातचीत में विजयन ने कहा, "दुनिया घूमना मेरा बचपन का सपना था। मैं पैसा कमाकर इसे पूरा करना चाहता था। इसलिए स्थाई कमाई के लिए मैंने सड़कों पर चाय बेचना शुरू कर दिया।"
विजयन ने 1963 में चाय बेचना शुरू किया। धीरे-धीरे इलाके में उनकी चाय काफी लोकप्रिय हो गई। इस समय विजयन और उनकी पत्नी हर दिन 300 से 350 ग्राहकों को चाय पिलाते हैं। इससे जो कुछ भी आमदनी होती है, उसमें 300 रुपए बचाते हैं और इन्हें जोड़कर विदेश यात्रा करते हैं। उनका टी-स्टॉल इस वक्त केरल के सबसे चर्चित जगहों में से एक है।
कोई टिप्पणी नहीं