परिजन नहीं थे शादी को तैयार, कपल ने खाया कीटनाशक- फिर अस्पताल में हुआ निकाह
हैदराबाद. तेलंगाना के विकराबाद जिले में 19 साल की रेशमा और 21 साल के नवाज एक दूसरे से प्यार करते हैं। दोनों के परिवार वाले हमेशा से इसके खिलाफ रहे। परिजनों की आपत्ति के बाद दोनों ने कीटनाशक खाकर जान देने की कोशिश भी की, लेकिन उन्हें अस्पताल में बचा लिया गया। इसके बाद परिवार वालों ने राजी-नामे के साथ अस्पताल में ही दोनों का निकाह करा दिया।
रेशमा कुकिंधा की रहने वाली है। उसकी बड़ी बहन हाफिजा का निकाह नवाज के भाई खाजा पाशा से हुआ था। रेशमा और नवाज भी एक दूसरे को प्यार करते थे। दोनों के परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ थे। रेशमा ने प्यार के चलते दो साल पहले अपनी पढ़ाई भी छोड़ दी थी।
बताया जा रहा है कि परिवार वाले और हाफिजा नहीं चाहती थी कि दूसरी बहन रेशमा का निकाह भी एक ही परिवार में हो। इसके बाद रेशमा ने 8 जनवरी को उसने ऑर्गेनोफॉसफोरस जहर खा लिया। खबर सुनने के बाद नवाज अस्पताल पहुंचा और वही जहर की बॉटल छीनकर पी गया। दोनों की हालत ठीक होने के तीन दिन बाद परिवार वालों ने काजी को बुलाया और अस्पताल में ही दोनों का निकाह करा दिया।
डॉक्टर बी. अविनाश ने बताया, 'तबीयत ठीक होने के बाद मैंने रेशमा से जहर खाने का कारण पूछा, तो उसने अपनी सारी स्टोरी मुझे बताई। इसके बाद मैंने दोनों के परिवार को बुलाया और समझाया कि दोंनो की हालत नाजुक है। यदि आप उन्हें सही देखना चाहते हैं तो बात मान लीजिए। इसके बाद परिवार वालों ने अपनी सहमति दे दी और दोनों का निकाह करा दिया।'
कोई टिप्पणी नहीं