Watch 2 TV From One Set Top Box : घर में किसी भी कंपनी का हो DTH कनेक्शन, एक ही छतरी से 2 TV पर ऐसे देखें अलग-अलग चैनल्स
गैजेट डेस्क। आपके घर में दो टीवी है, लेकिन दोनों के लिए अलग-अलग छतरी या दो कनेक्शन का यूज करते हैं, तो अब ऐसा करने की जरूरत नहीं होगा। दरअसल, आप एक ही डिश से घर की दोनों टीवी को चला सकते हैं। इतना ही नहीं, दोनों टीवी पर चैनल्स भी अलग-अलग आएंगे। इस ट्रिक से आपको दो कनेक्शन के पैसे नहीं देने होंगे। वैसे, टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने DTH और केबल ऑपरेटर्स के लिए जो नया नियम बनाया है, वो 1 फरवरी से लागू होने वाला है। यानी 1 फरवरी से यूजर को मनमुताबिक चैनल का पेमेंट ही करना होगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं