पूर्व आईएएस ब्रह्म दत्त यस बैंक के नॉन एग्जीक्यूटिव पार्ट टाइम चेयरमैन नियुक्त

http://bit.ly/2slMhIt

नई दिल्ली. यस बैंक ने पूर्व आईएएस ब्रह्म दत्त को नॉन एग्जीक्यूटिव पार्ट टाइम चेयरमैन नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल 4 जुलाई 2020 तक रहगेा। बैंक ने शनिवार को रेग्युलेटरी फाइलिंग में ये जानकारी दी।

  1. ब्रह्म दत्त जुलाई 2013 से यस बैंक के बोर्ड में स्वतंत्र निदेशक के तौर पर शामिल हैं। पिछले साढ़े 5 साल में वो बैंक की ज्यादातर सब-कमेटी में शामिल रहे हैं। फिलहाल वो नॉमिनेशन एंड रिम्यूनरेशन कमेटी के चेयरमैन हैं।

  2. पूर्व आईएएस ब्रह्मदत्त 37 साल की नौकरी के दौरान कर्नाटक और केंद्र सरकार के कई विभागों में अहम पदों पर रहे थे। रिटायरमेंट से पहले वो कैबिनेट सचिवालय और सड़क ट्रांसपोर्ट एवं राजमार्ग मंत्रालय में सचिव रहे थे।

  3. यस बैंक के बोर्ड में मुकेश सभरवाल, सुभाष कालिया, अजय कुमार, प्रतिमा श्योरे, उत्तम प्रकाश अग्रवाल, टीएस विजयन और राणा कपूर भी शामिल हैं।

  4. न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से शुक्रवार को ये जानकारी दी कि यस बैंक ने मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ के पद के लिए रजत मोंगा और एक विदेशी बैंक के सीईओ के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं।

  5. बैंक ने 9 जनवरी की बोर्ड बैठक में एमडी और सीईओ पद के लिए आंतरिक और बाहरी सदस्य के नाम शॉर्टलिस्ट कर 10 जनवरी को आरबीआई की मंजूरी के लिए भेज दिए।

  6. सितंबर 2018 में आरबीआई ने यस बैंक को निर्देश दिए थे कि मौजूदा सीईओ राणा कपूर का कार्यकाल घटाकर 31 जनवरी 2019 तक कर दिया जाए। आरबीआई ने यस बैंक के एनपीए की अपनी गणना और बैंक के आंकड़ों अंतर पाए जाने की वजह से राणा कपूर का कार्यकाल घटाने के निर्देश दिए थे।

  7. राणा कपूर साल 2004 में सीईओ बने थे। पिछली बार अगस्त 2018 में शेयरधारकों की मंजरी के बाद उनका कार्यकाल 3 साल के लिए बढ़ा दिया गया था। यस बैंक आरबीआई से मंजूरी मिलने के बाद इस महीने के आखिर नए सीईओ की नियुक्ति कर देगा।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      Yes Bank: Brahm Dutt to be non executive part time chairman

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.