ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे के दौरान विराट ने किया ‘नागिन डांस’

http://bit.ly/2ForfkO

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच सिडनी में खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले वनडे मैच के दौरान मैदान पर डांस करते नजर आए। विराट कोहली ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान नागिन डांस करते हुए दिखाई पड़े।

फिंच बने भुवनेश्वर के वनडे 100वें शिकार
भुवनेश्वर कुमार ने ऑस्ट्रेलिया कप्तान एरॉन फिंच को तीसरे ओवर में आउट कर दिया। इस विकेट के साथ उन्होंने वनडे में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए। वे ऐसा करने वाले भारत के 19वें गेंदबाज हैं। वे भारत की ओर से 100 विकेट लेने वाले 13वें तेज गेंदबाज हैं। हालांकि, इसके लिए उन्होंने 96 वनडे लिए। वे सबसे ज्यादा मैच खेलकर इस आंकड़े तक पहुंचने वाले 5वें भारतीय हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत: शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद।


ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स केरी (विकेटकीपर), शॉन मार्श, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्क्स स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, जे. रिचर्डसन, नाथन लियोन, पीटर सिडल, जेसन बेहरेनडॉर्फ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
indian captain virat kohli nagin dance indvsaus

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.