शिमला-मनाली में फिर बर्फबारी, कश्मीर का भी देश के बाकी हिस्से से संपर्क टूटा

http://bit.ly/2QJ2DV6

शिमला/श्रीनगर. हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली समेत आसपास के इलाकों मेंशनिवार रातजोरदारबर्फबारी हुई है। उधर, जम्मू-कश्मीर में शनिवार को हुए हिमपात के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद कर दिया गया है। इससे राज्य का देश के बाकी हिस्सों से संपर्क टूट गया है। पहाड़ी इलाकाें में शुरू हुए बर्फबारी के नए दौर से मैदानी इलाकों में फिर एक बार ठंड बढ़ने के आसार हैं।

  1. मौसम विभाग के मुताबिक, डलहौजी में 30 सेमी, मनाली में 23 सेमी, केलंग में 9 सेमी, कुफरी औरकल्पा में 8-8 सेमी और शिमला में 3.5 सेमी बर्फबारी दर्ज की गई।

    d

  2. इसके अलावा किन्नौर और लाहौल स्पीति में भी बर्फ गिरी है। शिमला में जनवरी में यह दूसरा और मौसम का तीसरा हिमपात है। इससे पहले यहां 6जनवरी और 12 दिसम्बर को बर्फ गिरी थी।

  3. शिमला में कुफरी, फागू, नारकंडा और खड़ा पत्थर में भारी बर्फबारी से शिमला के ऊपर इलाकों का सड़कसंपर्क टूट गया है। शिमला से किन्नौर को जोड़ने वाला हिन्दुस्तान-तिब्बत राष्ट्रीय राजमार्ग भीबन्द हो गया है।

  4. ताजा बर्फबारी सेकेलंग, कल्पा और कुफरी में तापमान शून्य से नीचे चला गया है। मौसम विभाग ने सोमवार तकराज्य के ऊंचाई वाले ज्यादातर इलाकों में बर्फबारीकी संभावना जताई है।

  5. जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार और शनिवार को हुई बर्फबारी की वजह से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। इससे राज्य का देश केक बाकी हिस्सों से संपर्क कट गया है।

    d

  6. मौसम विभाग के मुताबिक, पाकिस्तान और आसपास के इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। इसका सबसे ज्यादा असर जम्मू-कश्मीर में नजर आ रहा है।

  7. मौसम विभाग के मुताबिक, ताजा बर्फबारी सेमैदानी इलाकों में एक-दो दिन मेंदो से तीन डिग्री तक तापमान नीचे आ सकता है।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      weather Shimla, Manali snowfall again jammu Srinagar highway closed news and updates
      weather Shimla, Manali snowfall again jammu Srinagar highway closed news and updates
      weather Shimla, Manali snowfall again jammu Srinagar highway closed news and updates
      weather Shimla, Manali snowfall again jammu Srinagar highway closed news and updates
      weather Shimla, Manali snowfall again jammu Srinagar highway closed news and updates
      weather Shimla, Manali snowfall again jammu Srinagar highway closed news and updates
      weather Shimla, Manali snowfall again jammu Srinagar highway closed news and updates

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.