रजनीकांत की फिल्म देखने गए कपल ने थियेटर के बाहर शादी की, रिश्तेदारों को पार्टी भी दी
चेन्नई.तमिलनाडु में चेन्नई के एक कपल ने थियेटर के बाहर शादी रचाई और रिश्तेदारों को पार्टी भी दी। दरअसल, गुरुवार को मशहूर अभिनेता रजनीकांत की फिल्म 'पेट्टा' रिलीज हुई। अनबरसु (35) और काम्याची (28) चेन्नई के एक थियेटर में फिल्म देखने गए थे। इस मौके को यादगार बनाने के लिए उन्होंने टॉकीज के बाहर अपने रीति-रिवाज से शादी की।
नवविवाहित जोड़े ने बताया कि शादी के दौरान भगवान का आह्वान किया जाता है। इसलिए शादी धार्मिक स्थल या घर से होती है। रजनीकांत हमारे भगवान हैं। अपने भगवान का आह्वान करने के लिए हमने सिनेमा हॉल को चुना और यहीं शादी करने का फैसला लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं