कुलगाम में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराए

http://bit.ly/2M8J9bO

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों ने शनिवार को दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी। मुठभेड़ के दौरान स्थानीय लोगों ने आतंकियों को बचाने के लिए सुरक्षाबलों पर पथराव भी किया।

पुलिस के मुताबिक, सुरक्षाबलों को कुलगाम के काटापोरा में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद जवानों ने सर्च अभियान चलाया। इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए। ऑपरेशन चलने तक प्रशासन ने ऐतिहातन शोपियां और कुलगाम में इंटरनेट पर रोक लगा दी थी।

2018 में 311 आतंकी हुए ढेर

जम्मू-कश्मीर में 2018 में कुल 311 आतंकी मारे गए हैं। यह करीब पिछले एक दशक में राज्य में मारे जाने वाले आतंकियों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले 2010 में 232 आतंकी मारे गए थे।

2017 में 213 आतंकी मारे गए थे
सरकार ने पिछले सत्र में संसद में बताया था कि 2017 में जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 213 आतंकी मारे गए थे। आतंक के खिलाफ लड़ाई में राज्य पुलिस और सेना के 80 जवान शहीद भी हुए। जबकि, इस दौरान 40 आम नागरिक मारे गए। वहीं, 2016 में कुल 150 आतंकी ढेर हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two militants killed in Kulgam in jammu kashmir

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.