एनएसई के चेयरमैन चावला का इस्तीफा, सीबीआई अभियोजन कार्रवाई शुरू करेगी

http://bit.ly/2SRolbq

नई दिल्ली. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के चेयरमैन अशोक चावला ने शुक्रवार को इस्तीफा दे दिया। एयरसेल-मैक्सिस मामले में सीबीआई को चावला के खिलाफ अभियोजन कार्रवाई करने की इजाजत मिल गई। इसके बाद चावला ने तुरंत प्रभाव से पद छोड़ दिया। एनएसई ने शुक्रवार रात इसकी जानकारी दी।

  1. शेयर मार्केट का रेग्युलेटर सेबी एनएसई की को-लोकेशन सुविधा में कथित खामियों की जांच कर रहा है। रेग्युलेटर ये पता लगा रहा है कि कहीं एनएसई की इस सुविधा के जरिए ब्रोकर्स को गलत तरीके से फायदा तो नहीं दिया गया।

  2. पूर्व वित्त सचिव चावला मार्च 2016 में एनएसई के चेयरमैन बने थे। उनका कार्यकाल इस साल मार्च में खत्म होने वाला था। वो नागर विमानन सचिव और भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के चेयरमैन भी रह चुके हैं।

  3. सीबीआई के मुताबिक एयरसेल-मैक्सिस मामले में उसे 5 लोगों के खिलाफ अभियोजन कार्रवाई शुरू करने की इजाजत मिली है। इनमें मौजूदा और कुछ पूर्व अधिकारी शामिल हैं। ये लोग कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति से जुड़े एयरसेल मैक्सिस मामले में आरोपी हैं।



    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
      अशोक चावला।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.