गुलमर्ग में पारा माइनस 10 डिग्री, श्रीनगर का हवाई संपर्क टूटा
नई दिल्ली.जम्मू-कश्मीर में हो रही बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम खराब होने से गुरुवार को श्रीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन कोई फ्लाइट नहीं उड़ सकी। बुधवार से 22 फ्लाइट रद्द हो चुकी हैं। खराब मौसम के कारण इस महीने में ये दूसरी बार है, जब जम्मू-कश्मीर का देश-दुनिया से हवाई संपर्क टूटा है। श्रीनगर में पारा माइनस 2.1 डिग्री रहा। भारी बर्फबारी से गुलमर्ग में तापमान माइनस 10 डिग्री दर्ज किया गया।
हिमाचल में मौसम ने एक बार फिर रंग बदला। रोहतांग सहित मनाली की चोटियों में 24 घंटे से हिमपात हो रहा है। केलांग में पारा माइनस 10 डिग्री रहा। वहां तीन सेमी बर्फबारी हुई। पहाड़ों में बर्फबारी से गुरुवार को दिल्ली में फिर शीतलहर लौट आई। यहां न्यूनतम पारा 4.2 डिग्री रहा।
ऐसा ही हाल उत्तर प्रदेश, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान का है। एनजीओ सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवेलपमेंट की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 1 से 14 जनवरी के बीच दिल्ली में सर्दी से 23 मौतें हो चुकी हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ आने वाला है। इससे 19 से 23 जनवरी के बीच घाटी में भारी हिमपात होगा। इसीलिए लोगों से ऐहतियातन घरों में ही रहने को कहा गया है। उधर, उत्तराखंड में चार धाम समेत हिमालय में बर्फबारी हुई। जो आगे भी जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं