भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद रवि शास्त्री का बयान - सचिन को गुस्सा होते देखा है लेकिन धोनी को नहीं

http://bit.ly/2Cwf1mr

नेशनल डेस्क. मेलबर्न में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की। टीम ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में द्विपक्षीय सीरीज में जीत हासिल की। 230 रनों का पीछा करते हुए धोनी ने 87 रन बनाए। धोनी के खेलने की तारीफ करते हुए कोच रवि शास्त्री ने कहा कि 'वह लीजैंड हैं। वो हमारे महान क्रिकेटरों में से एक हैं। मैने किसी इंसान को इतना शांत नहीं देखा। मैने कई बार सचिन को नाराज होते देखा है लेकिन इन्हें नहीं।'

40 साल में एक बार आता है ऐसा खिलाड़ी : रवि शास्त्री ने डेली टेलिग्राफ को दिए इंटरव्यू में कहा कि 'ऐसे खिलाड़ी 30 या 40 साल में एक बार आते हैं। मैं भारतीयों से यही कहता हूं, जब तक वह खेल रहा है, उसका मजा लो। वह संन्यास ले लेंगे तो ऐसा खालीपन पैदा होगा जिसे भरना मुश्किल होगा।'

टीम के लिए सबसे ज्यादा कमिटेड कौन है : जीत के बाद विराट कोहली ने धोनी की तारीफ करते हुए कहा कि 'धोनी से ज्यादा कमिटेड टीम इंडिया के लिए कोई नहीं है। धोनी को अपना वक्त मिलना चाहिए।'





Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ravi Shastri says Have seen sachin tendulkar get angry but not Dhoni

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.