Cheapest Woolen Market : 180 रुपए में बेस्ट क्वालिटी वाली फुल साइज जैकेट, स्वेटर की कीमत तो 100 रुपए भी नहीं
न्यूज डेस्क। सर्दी का मौसम अब धीरे-धीरे खत्म हो रहा है। हालांकि, कुछ शहरो में अभी भी सुबह और शाम टेम्परेचर काफी डाउन हो रहा है। ऐसे में इंडिया के जिन थोक मार्केट में सर्दी के कपड़े सस्ते मिल रहे थे, वहां पर अब एक उनकी रेट पहले से ज्यादा डाउन हो गई है। इन मार्केट में स्टॉक को खत्म करने के लिए ऐसा किया जाता है। यहां पर जैकेट को महज 180 रुपए में खरीद सकते हैं। वहीं, स्वेटर 100 रुपए से भी कम में मिल जाता है। यहां सिंगल पीस को भी बार्गेनिंग के साथ खरीद सकते हैं।
दिल्ली के गांधी नगर कपड़ों की 15 हजार से भी ज्यादा शॉप हैं। यहां से देशभर में कपड़े सेल किए जाते हैं। यहां पर एक शॉप कीपर के ओनर राकेश अरोड़ा बताते हैं कि होलसेल में अच्छी क्वालिटी का स्वेटर 100 रुपए और जैकेट 180 रुपए में मिल जाती है। यदि क्वालिटी कमजोर रहेगी तब कीमत भी कम हो जाएगी। इस मार्केट से बच्चें की जींस 35 रुपए में वहीं, फुल साइज जींस 80 रुपए में मिल जाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं