BSNL Recruitment 2019 : पाना चाहते हैं BSNL में नौकरी तो बचे हैं आखिरी 7 दिन, सैलरी 24900 से 50500 रुपए तक

http://bit.ly/2W6TNED

न्यूज डेस्क। भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने मैनेजमेंट ट्रेनी पोस्ट की वैकेंसी भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। इस पर ऑनलाइन आवेदन भेजने की लास्ट डेट 26 जनवरी है। यानी कैंडिडेट्स के पास अब सिर्फ 7 दिन का वक्त बचा है। कंपनी इस पोस्ट पर 300 ट्रेनी मैनेजमेंट (टेलिकॉम ऑपरेटर्स) को अपॉइन्ट करेगी।

कुल वैकेंसी : 300 वैकेंसी में से 150 पोस्ट ओपन मार्केट यानी एक्स्टर्नल कैंडिडेट्स के लिए हैं। यानी बाहरी कैंडिडेट्स के लिए सिर्फ 150 पोस्ट ही रहेंगे। इसमें OC की 76, SC की 23, ST की 11 और OBC की 40 वैकेंसी हैं। सभी कैटेगरी पर सेंट्रल गवर्नमेंट की गाइडलाइन के हिसाब से रिजर्वेशन दिया जाएगा।

पे स्केल : जो मैनेजमेंट ट्रेन अपॉइन्ट किए जाएंगे उनका IDA पे स्केल E-3 कैटेगरी में होगा। उनका पे-स्केल 24,900 रुपए से 50,500 रुपए होगा। वहीं, हर साल उनके सैलेरी में 3% का इजाफा किया जाएगा। इसके साथ, HRA, मेडिकल बेनिफिट्स जैसी सुविधाएं भी जी जाएंगी।

क्वालिफिकेशन : कैंडिडेट के पास इंजीनियरिंग के बैचलर डिग्री होना चाहिए। या फिर इसके समकक्ष कोई डिग्री होना चाहिए। जनरल कैटेगरी कैंडिडेट्स के पास 60% और SC/ST कैंडिडेट्स के पास 55% की डिग्री हो। कैंडिडेट की नागरिकता भारतीय होना जरूरी है।

रिटन एग्जाम में ये पूछा जाएगा : इस पोस्ट के लिए जो रिटन एग्जाम होगा वो 450 नंबर का होगा। इसमें Management Aptitude, Cognitive Ability और Technical knowledge सभी के 150-150 मार्क्स होंगे। एग्जाम सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होगा।

वैकेंसी का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BSNL Recruitment 2019 Apply Online For 300 Management Trainee - Telecom Operations
BSNL Recruitment 2019 Apply Online For 300 Management Trainee - Telecom Operations
BSNL Recruitment 2019 Apply Online For 300 Management Trainee - Telecom Operations
BSNL Recruitment 2019 Apply Online For 300 Management Trainee - Telecom Operations
BSNL Recruitment 2019 Apply Online For 300 Management Trainee - Telecom Operations
BSNL Recruitment 2019 Apply Online For 300 Management Trainee - Telecom Operations
BSNL Recruitment 2019 Apply Online For 300 Management Trainee - Telecom Operations

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.