35वां ओवर मोहम्मद शमी फेंक रहे थे, तभी भुवी ने कैच लेकर भारत को कर दिया मजबूत, यूजर्स ने कहा - क्या ये कोई चिड़िया है या फिर प्लेन ?
स्पोर्ट्स डेस्क। भारत ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही उसने तीन वनडे की सीरीज 2-1 से जीत ली। इस मैच में शानदार कैच लेकर भुवनेश्वर कुमार की तारीफ हो रही है। मैच में ग्लेन मैक्सवेल 30वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए। मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए तेजी से रन बनाना शुरु किए, तभी भुवनेश्वर कुमार ने एक शानदार कैच लपका और टीम इंडिया के लिए खतरा बने ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन की राह दिखा दी।पारी का 35वां ओवर मोहम्मद शमी फेंक रहे थे, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा झटका देते हुए ग्लेन मैक्सवेल को पवेलियन वापस भेज दिया। शमी की बाउंसर पर मैक्सवेल ने शॉट खेला लेकिन वह नियंत्रित नहीं था और गेंद फाइन लेग की ओर गई जहां भुवनेश्वर कुमार ने डाइव लगाते हुए शानदार कैच पकड़ा।मैक्सवेल टीम इंडिया के लिए खतरा बन रहे थे। उन्होंने 19 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 26 रन बना डाले थे।
सोशल मीडिया पर कैच की हो रही है तारीफ
मैच में ग्लेन मैक्सवेल तेजी से बल्लेबाजी कर रहे थे तभी भुवनेश्वर कुमार ने एक शानदार कैच लपका। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसकी तारीफ कर रहे हैं। किसी ने भुवी का ये कैच बेस्ट बताया तो किसी ने कहा ग्रेट कैच। BCCI ने भी भुवी के इस कैच की तारीफ कर फोटो शेयर किया है। लिखा -What a catch
What a catch! 👀👀#AUSvIND pic.twitter.com/EGkR35aoAM
— BCCI (@BCCI) January 18, 2019
What a catch 👌😍😍😍. #Bhuvi https://t.co/myTSHzEuVL
— Anushka shetty⏺️ (@SweetyFcAnushka) January 18, 2019
best
— Aditya rajpoot (@Adityar17101687) January 18, 2019
Incredible catch well done bhuvi
— harry msd (@harry_0709) January 18, 2019
Lovely catch
— settu Sangeetha (@settuSangeetha9) January 18, 2019
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं