मेजर अंकिता चौधरी ने माउंटेन भागीरथी पर -20 डिग्री में योग कर लिम्का बुक में दर्ज कराया नाम
सीकर. जिले की बेटी मेजर अंकिता चौधरी ने भागीरथी पहाड़ियोंपर 19 हजार फीट की ऊंचाई पर योगा कर लिम्का बुक ऑफरिकार्ड्स में अपना नाम दर्ज कराया है। भारतीय सेना के इस टीम इंवेंट में सेना की नौ महिला अधिकारी शामिल थीं। इनका नेतृत्व मेजर अंकिता चौधरी ने किया था।
45 दिन कड़े अभ्यास से गुजरना पड़ा
भारतीय सेना ने 18500 फीट की ऊंचाई पर योगा करने के रिकाॅर्ड को तोड़ने के लिए 10 महिला अधिकारियों का चयन किया था। इनमें से एक महिला अधिकारी इस इवेंट में नहीं गईं। इनका चयन दिल्ली में किया गया था। मेजर अंकिता चौधरी ने बताया कि इस अभियान को पूरा करने के लिए टीम में शामिल महिला अधिकारियों को 45 दिन सियाचिन में कड़े अभ्यास से गुजरना पड़ा। इसके बाद अगस्त 2018 में मेजर अंकिता चौधरी की टीम ने 22 हजार फीट के माउंट भागीरथी की 19022 फीट की चोटी पर योग के कई प्रकार जैसे, प्राणायाम, सूर्यासन, वीर भद्रासन, हलासन, शीर्षासन का अभ्यास किया।
दादा को मानतीं हैं आदर्श
भारतीय सेना के इस अभियान को शानदार तरीके से पूरा करने पर इसे लिम्का बुक ऑफरिकार्ड्स ने दर्ज किया है। सीकर के गोकुलपुरा गांव की बेटी मेजर अंकिता चौधरी पुत्री राजेंद्र खीचड़ अपने दादा पिपराली के पूर्व प्रधान सीताराम खीचड़ को आदर्श मानती हैं। अंकिता ने कहा कि शेखावाटी की बेटियां किसी मायने में कम नहीं हैं। उनको खुद को कमजोर मानने का ख्याल भी दिल से निकालना होगा।
अगला लक्ष्य एवरेस्ट फतह
माउंटेन भागीरथी की पहाड़ियां साल भर बर्फ से ढंकी रहती है। यहां पारा -20 डिग्री और कई बार इससे भी नीचे चला जाता है। अंकिता बताती है कि अगला लक्ष्य एवरेस्ट फतह व स्काई ड्राइविंग में देश का नाम रोशन करना है। वे पैरा ग्लाइडिंग, माउंटिंग व स्कूबा ड्राइविंग की चैम्पियन हैं। अंकिता ने 2013 में भारतीय सेना में कैप्टन पद पर कमीशन लिया। हाल ही में कैप्टन से मेजर पद पर प्रमोशन मिला है। उनकी टीम में राजस्थान की दो बेटियां कैप्टन भूमिका और कैप्टन अपराजिता भी शामिल थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोई टिप्पणी नहीं