JNU मामले को लेकर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, इस चार्जशीट दायर करने पर जताया ऐतराज

http://bit.ly/2T1PuZx

नई दिल्ली. जेएनयू में देशविरोधी नारे लगाए जाने के मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पुलिस को कड़ी फटकार लगाई है। इसके साथ ही ताबड़तोड़ सवाल किए हैं। कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाते हुए पूछा कि आखिर मामले में चार्जशीट दाखिल करने से पहले दिल्ली सरकार से इजाजत क्यों नहीं ली गई? क्या आपके पास लीगल डिपार्टमेंट नहीं है। कोर्ट ने इस चार्जशीट पर सरकार की मंजूरी के बिना संज्ञान लेने से इनकार कर दिया है।

कोर्ट लगाई फटकार
- पटियाला हाउस कोर्ट ने दिल्ली पुलिस ने सवाल करते हुए कहा कि आखिर वो दिल्ली सरकार की इजाजत के बिना चार्जशीट क्यों दाखिल करना चाहते हैं।
- कोर्ट ने ये भी कहा कि जब तक दिल्ली सरकार इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने की इजाजत नहीं दे देती है, तब तक कोर्ट इस पर संज्ञान नहीं लेगा।
- कोर्ट के इस फैसले को दिल्ली पुलिस के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है, जिसने केजरीवाल सरकार की इजाजत के बिना जेएनयू देशद्रोह मामले में चार्जशीट दायर की।

चार्जशीट में क्या है?
- जेएनयू में 2016 में देश विरोधी नारे लगाए जाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने 14 जनवरी को 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी। आरोप है कि आतंकी अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के विरोध में हुए इस प्रोग्राम में देश विरोधी नारे लगाए गए थे।
- इस मामले में पुलिस ने जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य समेत 7 कश्मीरी छात्रों को आरोपी बनाया। इस मामले में इन तीनों को जेल भी जाना पड़ा था।
- चार्जशीट में सीपीआई नेता डी राजा की बेटी अपराजिता राजा, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष शहला रशीद समेत 36 अन्य नाम हैं। इनका नाम चार्जशीट के कॉलम 12 में है, क्योंकि इनके खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है, लेकिन इन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

संसद हमले के गुनहगार की याद में हुआ था प्रोग्राम
- आरोप है कि जेएनयू में 9 फरवरी को लेफ्ट स्टूडेंट्स के ग्रुप्स ने संसद पर हमले के गुनहगार अफजल गुरु और जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) के को-फाउंडर मकबूल भट की याद में एक प्रोग्राम ऑर्गनाइज किया था। इसे कल्चरल इवेंट का नाम दिया गया था। शाम 5 बजे उसी प्रोग्राम में कुछ लोगों ने देशविरोधी नारेबाजी की थी। 10 फरवरी को नारेबाजी का वीडियो सामने आया। दिल्ली पुलिस ने 12 फरवरी को नारेबाजी के आरोप में देशद्रोह का मुकदमा दर्ज किया था। इस मामले में कन्हैया, खालिद और भट्टाचार्य को गिरफ्तार भी किया गया था। बाद में इन्हें जमानत मिल गई थी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JNU sedition case Court questions police over filing charge sheet without procuring sanction

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.