चीनी सीमा के करीब भारत ने उतारा सबसे बड़ा मालवाहक विमान एएन-32
नई दिल्ली. भारतीय वायुसेना ने चीन की सीमा के नजदीक अपना सबसे बड़ा मालवाहक विमान एएन-32 उतारा। सिक्किम में चीन की सीमा के करीब पाक्योंग एयरपोर्ट पर 16 जनवरी को एएन-32 को उतारा गया। अब से चीनी सीमा के करीब 60 किलोमीटर के दायरे पर भारतीय सेना नजर रख सकेगी।
वायुसेना ने गुरुवार को ट्वीट कर बताया, 'विंग कमांडर एसके सिंह के नेतृत्व में हमने इतिहास रच दिया। एएन-32 विमान की पाक्योंग एयरफील्ड पर सफल लैंडिंग हुई। इस एयरफील्ड पर एएन -32 श्रेणी के विमानों की पहली लैंडिंग है, जो देश की सबसे ऊंची हवाई पट्टी है।'
पाक्योंग देश के सबसे ऊंचे एयरफील्ड में शामिल है। इस एयरफील्ड की लंबाई 1700 मीटर और चौड़ाई 30 मीटर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस एयरफील्ड का उद्घाटन पिछले साल सितंबर में किया था।
अधिकारी के मुताबिक, भारतीय वायुसेना का एक सी-130जे विमान 14 जनवरी को पहली बार अरुणाचल प्रदेश के तेजू हवाई क्षेत्र में उतरा था। पिछले साल मार्च में भी सबसे बड़ा परिवहन विमान सी-17 ग्लोबमास्टर अरुणाचल के टुटिंग हवाई क्षेत्र में उतरा था, जो चीनी सीमा के करीब है।
कोई टिप्पणी नहीं